Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़श्रद्धापूर्वक देव प्रतिभाओं के सम्मुख करें आरती

श्रद्धापूर्वक देव प्रतिभाओं के सम्मुख करें आरती










श्रद्धापूर्वक देव प्रतिभाओं के सम्मुख करें आरती
हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड पर चल रहे दशलक्षण पर्युषण महापर्व मे पांचवे दिन जैन विद्धान राहुल जैन शास्त्री ने कहा कि हमे पूर्ण भक्ति भाव से देव प्रतिमाओ के सम्मुख आरती करनी चाहिए, इससे मन शांत व पवित्र बनता है, प्रत्येक परिवार को आरती अवश्य करनी चाहिए। प्रातःकाल अभिषेक पूजन शान्तिधारा के बाद भगवान आदिनाथ विधान पाठ का आयोजन हुआ। जैन भक्तो ने विधान पाठ मे बैठकर श्रद्धांपूर्वक पूजन किया। राहुल जैन शास्त्री ने कहा कि आज उत्तम सत्य धर्म पर चर्चा का दिन है, हमे जीवन मे सत्य को अपनाना चाहिए इससे हमारा आत्मविश्वास बढता है धर्म का मार्ग प्रशस्त होता है जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि 13 सितम्बर को धूपदशमी मनाई जाएगी, 17 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी तथा 18 सितम्बर को नगर मे भव्य जैन रथयात्रा निकलेगी, 19 सितम्बर को मनोहर हैरिटेज मे विराट कवि सम्मेलन होगा।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!