हापुड़: घर से मोबाइल व नकदी चोरी, दो संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम से सामने आया है जहां बुधवार की देर रात दो संदिग्ध एक घर से 20,000 रुपए की नकदी और तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित जब गुरुवार की सुबह उठा तो देखा कि उसके मोबाइल और नकदी गायब है जिसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जिन पर शक की सुइयां घूम रही है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम में शंकरकुई मस्जिद का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके बराबर में जाकिर पुत्र मोहम्मद इकबाल रहता है। जाकिर ज्वेलरी बॉक्स बनाने का काम करता है जो कि बुधवार की रात को परिजनों के साथ घर में सो रहा था। तभी दो संदिग्ध किसी तरह घर में घुस आए और उन्होंने पलंग पर रखे 20,000 नकद तथा तीन मोबाइल फोन चुरा लिए और फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो मोबाइल और नकदी गायब देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो असलियत का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606