प्रसव कराने के बाद आशा पर पांच हजार रुपए मांगने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी जसवंत सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि एक आशा ने उसकी पुत्रवधू का दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में प्रसव कराने के बाद पांच हजार रुपए की मांग की। आरोप के अनुसार आशा ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के बाद पांच हजार रुपए मांगे और पीड़ित पक्ष को धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने पत्र लिखकर मामले में न्याय की मांग की है।
जसवंत ने शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार को उसकी पुत्रवधू की डिलीवरी होनी थी। उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। आशा घर पर ही बैठी हुई थी। इसके बाद वह सरकारी एंबुलेंस से गर्भवती महिला को दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंची और महिला को भर्ती कराया गया। रात करीब 10:30 बजे के आसपास गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद आशा ने पांच हजार रुपए की मांग की। मांग पूरे ना होने पर धमकी दी कि जच्चा-बच्चा की देखभाल नहीं की जाएगी। इसके बाद पीड़िता ने पूछा कि सरकारी अस्पताल में किस बात के रुपए मांगे जा रहे हैं तो वह धमकाने लगी। ऐसे में पीड़ित ने शिकायत लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065