हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा की रहने वाली वसीमा का निकाह नौ वर्ष पहले गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर के नहाली गांव के रहने वाले नसीरुद्दीन के साथ हुआ था जिसका शव गांव स्थित घर में पंखे से लटका मिला। प्रथम दृष्ट्या मामला अवसाद के कारण खुदकुशी करना बताया जा रहा है। मामले में गाज़ियाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दंपति की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में बड़े भाई का पुत्र गोद लिया हुआ था। संतान नहीं होने के कारण वसीमा अवसाद में रहती थी। नसीरुद्दीन सोमवार की सुबह टहलने के लिए गया तो लौटने पर उसने देखा उसकी पत्नी का शव पंखे से लटका है। वसीमा के मायके वालों ने किसी प्रकार के विवाद से इन्कार कर दिया है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055