हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के व्यापारियों ने कुछ समय पहले जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अंकित वर्मा को जांच सौंपी थी। अब मामले में एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए कहा है।
व्यापारियों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग चेकिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न करता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के 10 व्यापारियों ने शपथ पत्र भी दिए थे कि उनसे हजारों रुपए की वसूली हुई है। प्रदेश महामंत्री प्रवीण मित्तल ने बताया कि मामले में सही कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से लखनऊ जाकर भी प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। एसडीएम ने सुरक्षा अधिकारी से जवाब मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166