बिजली का बकाया बिल जमा करें, नहीं तो बजेगी फोन की घंटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली का बकाया बिल आपकी ओर है, तो जमा कर दें, वरना आपके फोन की घंटी बार-बार बजेगी और संदेश में कहां जाएगी, कि आप बिजली का बिल तुरंत जमा कर दें। बिजली विभाग की यह मुहिम सोमवार से शुरु हो गई है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बकायेदारों को फोन मिलाकर उन्हें बकाया जमा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पीवीवीएनएल की ओर से सोमवार से यह अभियाने शुरू किया गया।
उपभोक्ताओं को बताया जाएगा कि उन पर विभाग का कितना बकाया है, जिसके बाद उन्हें बकाया जमा करने के लिए कहा जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष की ओर से सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
पावर कारपोरेशन के अंदर पश्चिमांचल हो या अन्य डिस्कॉम प्रतिमाह करोड़ों रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया हो जाता है। बकाया को जमा कराने के लिए विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान सोमवार से शुरू । इसमें सभी जिलों में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, जेई सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606