धौलाना पुलिस ने जुए के ठिकाने का भांडा फोडा,6 जुआरी दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना पुलिस ने जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर ठिकाने से 6 जुआरियों को धर दबोचा।पुलिस ने जुआरियों के ठिकाने से 4830 रूपए, ताश आदि बरामद की है।जुए का यह ठिकाना गांव देहरा में चल रहा था।हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 4830/- रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।आरोपी धौलाना थाने के गांव देहरा के अब्दुल हकीम,ईदा,अरशद,सलीम,शहजाद व रियाजुद्दीन है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065