शानू त्यागी हत्याकांड: महापंचायत में बागपत पुलिस को दिया अल्टीमेटम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): शानू त्यागी हत्याकांड का बागपत पुलिस द्वारा खुलासा नहीं होने पर त्यागी समाज के लोगो ने जनपद हापुड़ के गांव महमूदपुर आजमपुर में महापंचायत की। महापंचायत में भारी संख्या मे त्यागी समाज के लोग एकत्र हुए। पंचायत मे शानू त्यागी को न्याय दिलाने की मांग रखी गयी। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानो की फ़ोर्स को भी तैनात किया गया।
बाबूगढ़ क्षेत्र के मोहम्मदपुर आजमपुर के रहने वाले करीब 28 वर्षीय शानू त्यागी का शव 23 अगस्त को बागपत जनपद के बड़ौत सराय मार्ग पर खून से लथपथ मिला था। शानू त्यागी की हत्या के मामले में स्थानीय थाने में भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया था लेकिन हत्या का खुलासा नहीं होने के कारण रविवार को बाबूगढ़ के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर के विद्यालय में त्यागी समाज की महापंचायत का आह्वान किया गया। त्यागी समाज की महापंचायत में भारी संख्या मे लोग एकत्र हुए। शानू त्यागी की हत्या के खुलासे को लेकर महापंचायत में सभी ने अपने विचार रखे और जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। परिजनों का आरोप हैं कि शानू त्यागी कि साजिश के तहत हत्या की गयी हैं। त्यागी समाज के लोगो ने मांग की कि मामले का जल्द खुलासा हो। महापंचायत में फैसला लिया गया कि अगर 10 दिन में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश नहीं किया तो एसपी बागपत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और सांसद के आवास को भी घेरा जाएगा।