छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टीबी हारेगा देश जीतेगा, इस नारे और लक्ष्य को लेकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जगह-जगह जागरूकता अभियान व जागरूकता रैली निकाली जा रही है। सोमवार को हापुड़ के अतरपुरा चौपला समेत प्रमुख मार्गों से होकर निकले छात्रों ने लोगों को अभियान के बारे में जागरूक किया और बताया कि आज टीबा का उपचार संभव है। हाथों में बैनर लेकर छात्र सड़कों पर उतरे और लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि सरकार का लक्ष्य है टीबी को हराना। इसी क्रम में जगह-जगह विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा उपचार किया जा रहा है। टीबी को हराना अब संभव है। यदि किसी को लंबे समय से खांसी की शिकायत है तो वह तुरंत अपने बलगम की जांच करा सकता है। टीबी रोगियों के उपचार के लिए सरकार व विभाग तत्पर हैं।