हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में धड़ले से अवैध आरा मशीनों का संचालन हो रहा है जहां अवैध रूप से परिवहन कर लकड़ियों को लाया जाता है। हापुड़ की जरौठी रोड इसका अड्डा बन चुकी है। यहां धड़ल्ले से अवैध रूप से आरा मशीनों का काम हो रहा है। अचंभे की बात तो यह है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व ट्रैकों में लादकर यहां लकड़ियां लाई जाती हैं लेकिन संबंधित विभाग की इस पर कोई निगाह नहीं है या यूं कहें कि वह आंखें खींच लेता है। विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं। मार्ग की बात करें तो यहां हर समय अवैध रूप से कटान कर लाई जा रही लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रोलियां गुजरती हैं लेकिन अधिकारी हाथ डालने से कतराते हैं। मामले में भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है। दिन-रात यहां अवैध धंधा चल रहा है और जोरों से पनप रहा है। यदि आरा मशीनों का विभाग भौतिक सत्यापन करें तो पता चलेगा की कितनी आरा मशीन अवैध रूप से संचालित हैं। जिले के शीर्ष अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500