पलंग पर बैठा था पांच फीट लम्बा सांप, देखते ही उड़े होश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के समीप स्थित गांव छतनौरा में एक मकान में अचानक पांच फीट लंबा सांप देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान घर में मौजूद बच्ची पर सांप ने हमला करने का भी प्रयास किया। सूचना पाकर सर्प मित्र सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वहीं सर्प मित्र सतेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें शनिवार की रात को फिर सूचना मिली कि एक अजगर भी क्षेत्र में आ गया है जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर अजगर को भी पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में अजगर और सांप निकालने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को महेश भाटी के मकान में अचानक एक सांप निकल आया। सांप को पलंग पर देख महेश भाटी की बेटी चिल्ला पड़ी जिसकी चीख सुनकर परिजन इकट्ठा हो गए। सर्पमित्र सतेंद्र शर्मा को मामले से अवगत कराया। सत्येंद्र शर्मा ने सांप को पकड़ लिया। इसी के साथ शनिवार की शाम को गांव में ही एक अजगर भी निकल आया जिसे देख कर सभी के होश उड़ गए। सूचना पाकर सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264