हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं के हल की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार से शुरू हुए इस धरने का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है जिसके चलते किसानों ने अब सोमवार यानी कल महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है। माहापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि किसान सोमवार से गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान का ठोस आश्वासन न मिलने के चलते उनमें नाराजगी है। उनका कहना है कि किसानों के गन्ने का भुगतान न होने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है? बच्चों की फीस भी नहीं दे पा रहा ऐसे में अन्नदाता बेहद परेशान है। किसानों के बकाए का भुगतान किया जाए। अब किसान आगे की रणनीति सोमवार को तय करेंगे। धरना स्थल पर सोमवार को महापंचायत बुलाई गई है जहां आगे की रणनीति तय होगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point