बारिश में सेब से भरा ट्रक पलटा, थैले भरकर फल ले गए लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित सरावा अड्डे के समीप कश्मीर से आ रहा सेब से भरा ट्रक शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है भूसे से भरे ट्रेक्टर टोला को बचाने व ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि किसी की जान की हानि नहीं हुई।
आपको बता कि दें सेब से भरा ट्रक कश्मीर से कानपुर जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटा देख राहगीर, बाइक व साइकिल सवार गाड़ी रोक कर सेब लूटने में लगे रहे और सेहत बनाने में लग गए। जिस दौरान हादसा यह हुआ उस समय आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में सवार चालक व परिचालक का हाल जाना। इसके बाद सेब को अन्य वाहन में लादकर ले जाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055