हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला है। नगर पालिका में जलकल विभाग में तैनात एक जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जिससे नगर पालिका में हड़कंप मच गया। आरोपी जेई को टीम हिरासत में लेकर हापुड़ कोतवाली पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जे ई कुंवर पाल पर रिश्वत के आरोप लगे थे जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथ शनिवार को दबोच लिया। इसके बाद उसे हापुड़ कोतवाली ले गई। इस दौरान अफसर में हड़कंप मचा रहा।
विजिलेंस मेरठ की एसपी इंदु सिद्धांत ने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि जेई कुंवरपाल बिलों के एवज में दो लाख 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है जिसके बाद उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और शनिवार को टीम ने जेई कुंवर पाल को नगर पालिका स्थित आवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
एसपी विजिलेंस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी ट्यूबवेल पर ऑपरेटर का ठेका होता है। इससे जुड़े बिलों के एवज में रिश्वतखोर रुपयों की मांग कर रहा था। दो सितंबर को ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद टीम जांच में जुटी और पुष्टि होने के बाद उसने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि जेई के अधिकारी भी रडार पर हैं। फिलहाल आरोपी के फोन की जांच भी की जा रही है। वहीं रिश्वतखोर जब मीडिया के कैमरे के सामने आया तो मुंह छिपाता हुआ दिखाई दिया।
इस मामले में शिकायत चौ.सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट कम्पनी के मालिक ने की थी। जो नगर पालिका हापुड़ के जलकल विभाग में नलकूप के संचालन की ठेकेदारी करती है। खास बात यह है कि ठेकेदार ने जुलाई-2024 माह का करीब 18 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान लेने के बाद कमीशन के रुपए 2 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922