Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सड़क हादसों पर सड़क सुरक्षा समिति ने चिंता जताई

सड़क हादसों पर सड़क सुरक्षा समिति ने चिंता जताई










सड़क हादसों पर सड़क सुरक्षा समिति ने चिंता जताई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न मार्गों पर बढ़ रहे सड़क हादसों पर सड़क सुरक्षा समिति ने चिंता व्यक्त की है। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए समिति ने एक बैठक में सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की। यह बैठक शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागीय अधिकारी काम करें। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा एक्सिडेंट ओवर स्पीड के कारण होते है, इसलिए ओवरस्पीड वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करें। इसके लिए डीएम ने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम के प्रतिनिधियों को एनएच-09 पर स्पीड कैमरा लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने ब्लैक स्पॉक के संबंध में कहा कि एनएचएआई और पीडब्लूडी के अधिकारी ब्लैक स्पॉट का पुनः निरीक्षण करें, जो खाभी पाई जाती है, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराया जाए। यातायात निरीक्षक ने ब्लैक स्पॉट के संबंध में पूराने हापुड़ गढ़ हाईवे पर सुधार का सुझाव दिया। इसपर डीएम ने इस हाईवे पर जितने भी कट है, उनका लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। डीएम ने ततारपुर चौराहा पर मेरठ एनएचएआई के प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर एनएचएआई प्रभारी मेरठ को आगामी बैठक में स्वयं उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। एएसपी विनीत एआरटीओ प्रवर्तन छवि सिंह, पीटीओ आशुतोष कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी नरेश कुमार, सीओ यातायात जितेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!