Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सांसद ने उद्यमियों व व्यापारियों को दिया समस्याओं के निपटारे का आश्वासन

सांसद ने उद्यमियों व व्यापारियों को दिया समस्याओं के निपटारे का आश्वासन










सांसद ने उद्यमियों व व्यापारियों को दिया समस्याओं के निपटारे का आश्वासन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ- हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने शुक्रवार को हापुड के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में उद्यमियो,व्यापारियों तथा नागरिकों की समस्याओ को सुना। विधायक विजयपाल आढ़ती,भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर जिलापंचायत अध्यक्ष रेखा नागर भी उपस्थित रहे।
सांसद से दौमी धनौरा के ग्रामीणों द्वारा N H 235 पर कट को बनवाने की मांग की जिस पर सांसद ने मौके पर ही P D मेरठ से बात की P D द्वारा उन्हें यह आश्वासन दिया किया कि सितंबर के बाद इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
आईआईए के चेयरमैन शान्तनु सिंघल के साथ उद्यमी नीरज गुप्ता, सोनू चुग आदि धीरखेड़ा की समस्याओ को लेकर सांसद से मिला। सांसद ने एचपीडीए के उपाध्यक्ष नितिन गौड के साथ सांसद एवम प्रतिनिधि मंडल की वार्ता करवाई जिस पर HPDA उपाध्यक्ष द्वारा सांसद से कहा कि जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया करवा कर शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने नाल एवं सड़क निर्माण के लिए सांसद द्वारा तुरंत जिला पंचायत मेरठ एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर से कहा कि जितना हिस्सा मेरठ का है उसे हिस्से को मेरठ जिला पंचायत बनवाई और बाकी का हिस्सा हापुड़ जिला पंचायत बनवाने का कार्य प्रारंभ करें और उन्होंने आश्वासन दिया की शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसी के साथ व्यापार मंडल हापुड़ के जिला अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी और नगर के युवा अध्यक्ष दीपांशु गर्ग ने सांसद से आग्रह किया कि हापुड़ जिले का सीमा विस्तार कराया जाए। इस पर सांसद ने इन दोनों समस्याओं के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर इन समस्याओं का निर्धारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर शमेंद्र त्यागी,मोहन सिंह, पुनीत गोयल, प्रफुल्ल सारस्वत, राकेश त्यागी, प्रमोद त्यागी, सतीश सिंघल,सुनील वर्मा,मनोज तोमर, गौरव रुडकीवाल ,सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली, मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, दिनेश त्यागी जिनेंद्र चौधरी सुनील वर्मा आदि कार्यकर्ता आदि कार्यकर्ता से उपस्थित रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!