टीचर हुए सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जयंट्स क्लब हापुड़ के पदाधिकारियो ने डॉलफिन कॉन्वेंट स्कूल में पहुँच कर संस्था के डायरेक्टर राजेश गौड़ को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया तथा शिक्षक योगेन्द्र सिंह , निशा, दीपा तथा पूनम को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष योगेश गर्ग ने जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है जैसी वह शिक्षा देगा वैसा ही समाज विकसित होगा।क्लब के संयोजक डॉ. अनिल वाजपेयी ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने का तरीक़ा बहुत ही उत्कृष्ट माध्यम से समझाया और कहा कि सभी शिक्षकों को भी अपना कर्तव्यबोध होना चाहिए जिससे कि वे एक आदर्श शिक्षक बन सकें।
संस्था के डायरेक्टर राजेश गौड़ ने जयंट्स क्लब के सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज को अच्छा संदेश जाता है और नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है ।
इस अवसर पर योगेश गर्ग,अनिल वाजपेयी,पवन सक्सेना,अजय बंसल,दिनेश शर्मा एवं दिवाकर उपास्थित थे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483