हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के लिए एक मीटिंग सांसद अरुण गोविल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ (IAS) , विधायक विजय पाल , हापुड़ ज़िला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर , उपजिलाधिकारी सदर हापुड़ व धीरखेड़ा से उद्यमी राजेंद्र गुप्ता , धीरज चुग , शान्तनु सिंहल , पवन शर्मा , नीरज गुप्ता रहे।
नितिन गौड़ ने बताया धीरखेड़ा की सड़क व नाले के लिये 5.50 करोड़ रुपए पास हो चुके हैं। जल्द ही टेण्डर की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके पश्चात काम शुरू होगा। असौड़ा के पास बंद नाले का काम ज़िला पंचायत हापुड़ द्वारा किया जायेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457