नगर पालिका हापुड़ से सप्लाई डीजल रास्ते में गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का खामिया संजय विहार कालोनी के नागरिक भुगत रहे है। शुद्ध पेयजल के अभाव में लोग पानी को तरस उठते है। संजय विहार कालोनी में एक बड़ी पानी की टंकी है जिससे लोगों को पीने के पानी की सप्लाई होती है, पीने के पानी की रेगूलर सप्लाई के लिए एक बड़ा जनरेटर लगा है, परंतु डीजल के अभाव में बंद पड़ा रहता है। पीने के पानी में क्लोरीन मिक्स न होने स पानी की शुद्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे है। अब सवाल यह पैदा होता है कि नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रति सप्ताह जारी होने वाला डीजल व क्लोरीन किसकी जेब खपता है। पानी की टंकी का पूरा परिसर गंदगी व कूड़ा-करकट से भरा है। जिस वजह से आए दिन सांप, कीड़े, मकोड़े निकलते रहते है।
संजय विहार कालोनी में रखे हुए बिजली ट्रांसफार्मर घास-फूस आदि से चारों ओर से घिरे हुए है। जिस कारण आए दिन फाल्ट होते रहते है। बिजली सप्लाई डगमगाने से नागरिकों को जन जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। लोगों की मांग है कि संजययय विहार कालोनी में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए और पीने के पानी का सप्लाई रेगूलर की जाए।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065