हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के पास नए हाईवे किनारे झाड़ियों में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय रजनीश निवासी नवादा मीज खेड़ा जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नए हाईवे किनारे लाश मिलने की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की है। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है, जांच जारी है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168