जिला न्यायालय हेतु प्राप्त हुई 122 करोड़ की धनराशि, जमीन खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बहुमंजिला इंटीग्रेटेड कचहरी के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के सरकारी खाते में 122 करोड़ 38 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इस धनराशि से एचपीडीए से जमीन की खरीद की जाएगी जिसका बैनामा जिला प्रशासन के नाम होगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात जिला न्यायालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
हापुड़ के आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि में बहुमंजिला जिला न्यायालय का निर्माण होगा जिसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 2022 में जसरूप नगर में करीब 800 करोड़ से अधिक के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान की थी। एचपीडीए के आनंद विहार के एफ ब्लॉक में मेडिकल एंड हेल्थ फैसिलिटी कल्चर सेंटर की 25 एकड़ भूमि पर जनपद न्यायालय के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। शासन से धनराशि प्राप्त हो गई है। अब जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922