हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के संजय बिहार में पानी की टंकी के परिसर से पानी की बर्बादी इस कदर हुई कि क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया। पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि सैंकड़ों लीटर पानी लापरवाही की भेंट चढ़ गया। हालांकि तस्वीर भले ही रविवार की है लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि शुक्रवार से पानी की बर्बादी का क्रम जारी है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
अधिकारियों की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया है। हापुड़ के संजय बिहार में पानी की टंकी के परिसर से पानी की बर्बादी इस कदर शुरू हुई कि लोगों के लिए आफत बन गई। पानी बर्बाद होने की वजह से लोगों ने नाराजगी जाहिर की तो वहीं पानी लापरवाही की भेंट चढ़ गया। लोगों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए।