हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेरठ लखनऊ रेल मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल तीन रेल मार्गों पर चलने वाली तीन वंदे भारत को रवाना किया गया। मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब हापुड़ पहुंची तो लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हालांकि हापुड़ में ट्रेन का ठहराव नहीं है लेकिन शुभारंभ के अवसर पर ट्रेन को हापुड़ में दो मिनट का ठहराव दिया गया। ट्रायल के तौर पर ट्रेन हापुड़ men दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन मेरठ लखनऊ की 459 किलोमीटर की दूरी को मात्र 7 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। ट्रेन में सवार लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की तो वहीं हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की।
बड़ी संख्या में हापुड़ से मेरठ, लखनऊ हापुड़वासियों का आना-जाना लगा रहता है। वंदे भारत ट्रेन के संचालन से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं लोगों का कहना है कि वंदे भारत के संचालन से उन्हें काफी सुविधा मिलेगी और समय बचेगा लेकिन हापुड़ स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव दिया जाए। लोगों ने ट्रेन में बैठकर सुविधा का अनुभव किया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437