हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्व हितकारी माँ भगवती मंदिर, गाँधी विहार हापुड़ में मुख्य पुजारी व भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में वृन्दावन से पधारे कथा व्यास पंडित आलोक वशिष्ठ के द्वारा 23 अगस्त से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिन व्यास आलोक वशिष्ठ जी ने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता हमेशा निःस्वार्थ भाव से होना चाहिए जहां कृष्ण द्वारका के राजा थे वहीं सुदामा एक गरीब ब्राह्मण परन्तु सुदामा ने कृष्ण से कभी कुछ माँगा नहीं और भगवान कृष्ण ने सबकुछ देकर कभी जताया नहीं। संसार में इससे बड़ा आदर्श उदाहरण नहीं हो सकता, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री जी ने सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि धर्म के प्रति श्रद्धा ही मानव कल्याण के लिए नैतिक कर्तव्य पथ पर बनाएं रखती है। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारियों ने आरती की जिसमें अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय, संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, विशिष्ट सदस्य पंडित अमरजीत पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज,मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र बंसल, पंडित देवी प्रसाद तिवारी आदि शामिल रहे सभी को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर