हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): 15 अगस्त को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ईबीएस बाबूगढ़ कैंट हापुड़ में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने झंडारोहण किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘विकसित भारत@2024’ की थीम अनुरूप भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास बताया और छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ और आदर्श नागरिक बनकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। छात्रों का उत्साह देखने योग्य था। बच्चों ने भाषण, झंडा गीत, देशभक्ति गीत व नृत्य,कालबेलिया व कत्थक नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्याध्यापिका रितु ने किया। करतल ध्वनि से विद्यालय का प्रांगण कई बार अनुगुंजित हो उठा। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700