हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की बैठक हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित गाय वाला मंदिर में हुई जिसमें रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त व श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत दिन व पूजन मुहूर्त पर विचार व निर्णय हुआ। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1.32 तक भद्रा है। निर्णय सिंधु व अन्य धर्मग्रंथों में भद्रा के समय में रक्षासूत्र बाँधने का पूर्णतः निषेध बताया है। शास्त्रनुसार ” इदं भद्रायां न कार्यम्। भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा । श्रावणी नृपतिं हन्ति ग्रामं दहति फाल्गुनी ।। जिसका अर्थ है रक्षाबंधन भद्रा में नहीं करना चाहिये। संग्रह ने कहा है कि भद्रा में श्रावणी और फाल्गुनी नहीं करना चाहिये। भद्रा में श्रावणी (रक्षाबंधन) से राजा का नाश (आशय गृह स्वामी से भी है ) करती है और फाल्गुनी ग्राम का दहन करती है। महासभा ने सर्वसम्मति से सहमति निर्णय दिया कि रक्षाबंधन अपरान्ह कालीन पर्व है अतः भद्रा समाप्ति के बाद दोपहर 1 बजकर 32 मिनट के बाद से बहने भाई की कलाई में राखी बांधे इससे भाई व बहन दोनों को यश, कीर्ति, आयु व समृद्धि प्राप्त होगा। दोपहर 1.32 से रात्रि 11.55 तक निरंतर राखी बांधने के लिए अच्छा है, दोपहर 2 बजे से सायं 6.53 तक विशेष शुभ समय है धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग होने से इस दिन रक्षासूत्र बांधने के बाद किसी भी कार्यहेतु यात्रा करने से उस कार्य में सफलता भी अवश्य मिलेगा. महासभा विद्वान पंडित नंद किशोर वाजपेयी एवं प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि श्री कृष्णजन्माष्टमी व्रत पर्व 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा इसमें कोई संशय नहीं है भाद्रपद की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 26 की सुबह 3.39 से देर रात्रि 2.20 तक है तथा शाम को 3.55 से रोहिणी नक्षत्र भी लग जाएगा धर्मग्रंथों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था 26 अगस्त की मध्य रात्रि में दोनों ही प्राप्त है जिससे जयंती नामक अत्यंत शुभ योग के साथ सर्वार्थसिद्धि योग होने से और भी उत्तम फल देने वाला है 27 अगस्त को नन्दोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, पंडित ब्रजेश कौशिक, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी, मंत्री महावीर शर्मा, मिडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी व धर्मेंद्र बंसल, पंडित शिवाकांत शुक्ला पंडित रज्जनलाल अवस्थी पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, श्रीमती वंदना शर्मा, मंत्री गौरव कौशिक, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय तथा पंडित दुर्गाशरण वाजपेयी आदि विद्वानों ने विचार रखें.
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700