हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर नरेना मार्ग पर एक सुनार के साथ हुई लूट का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश करते हुए मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल को बेचकर प्राप्त हुए 12000 की नकदी, एक लूटा हुआ बैग, पांच मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा, अवैध चाकू और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस की विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि पीड़ित ने घटना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था। सोने, चांदी और रूपयों की लूट नहीं हुई थी बल्कि उसका मोबाइल फोन ही लूटा गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शैफ पुत्र इदरीश, मोइनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, जमालुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन, नदीम पुत्र हबीब, जानू पुत्र राशीद निवासीगण संगम विहार कॉलोनी वजीराबाद थाना वजीराबाद दिल्ली तथा आलम पुत्र इसरार निवासी गांव बझेड़ा कला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एजाज पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी संगम विहार थाना वजीराबाद दिल्ली फरार है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मंगलवार की शाम करीब 8:00 बजे सुनार शहजाद पुत्र जाहिद निवासी बझैड़ा कला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। यह घटना नरेना मार्ग पर हुई थी। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया जबकि शहजाद ने पुलिस को बताया कि लुटेरे 300 ग्राम सोना, दो किलो चांदी, एक लाख नकद और आईफोन लूट कर फरार हो गए हैं। विवेचना के दौरान सुनार शहजाद ने स्वीकार किया कि बदमाशों ने उसका आईफोन ही लूटा था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को सालेपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटे हुए आईफोन को बेचकर 12000 की नकदी, एक लूटा हुआ बैग जिसमें दुकान की चाबियां, पांच पासबुक, लंच बॉक्स बरामद हुए हैं, पांच मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, अवैध कारतूस, अवैध चाकू बरामद किया है। जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर और जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700