काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर प्रभात फेरी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत प्रभात फेरी वह स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर जी द्वारा स्वयं सेविकाओं की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में छात्राओं ने स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रभात फेरी निकाली जिसमें विभिन्न देशभक्ति के नारों द्वारा लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया। छात्राओं ने जय हिंद जय भारत ,वंदे मातरम ,इंकलाब जिंदाबाद ,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसे जोशीले नारों द्वारा जनसाधारण को जागरूक किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय देशभक्ति रखा गया छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न स्लोगन लिखे। प्रतियोगिता में 24 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में उपस्थित प्रोफेसर अरुणा शर्मा जी व प्रोफेसर अमिता शर्मा जी ने कुमारी रोहिना को प्रथम स्थान ,कुमारी हिमांशी को द्वितीय स्थान ,कुमारी मेघा कश्यप व स्वाति को तृतीय स्थान प्रदान किया। छात्राओं ने बहुत ही सुंदर व अर्थ पूर्ण स्लोगन लिखे। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने संचालन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित आलेख पढ़कर इस ऐतिहासिक घटना के विषय में सभी को अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार काकोरी ट्रेन एक्शन ने स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम भूमिका निभाई तथा हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर करके उस प्रयास को सफल बनाया। प्राचार्या जी ने अपनी विचार अभिव्यक्ति में छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी तथा उनके द्वारा किए गए साहसिक प्रयासों के विषय में छात्राओं को बताया तथा वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर जया शर्मा व प्रोफेसर करुणा गुप्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700