काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर लेखन प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली हापुड़ में गुरुवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर छात्राओं द्वारा सुलेख व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कक्षा 8 में परी, रिया,आयुष ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय और क्लास 7 में प्रिया, अंशिका, आशीष तथा क्लास6 में अर्जुन,आयुसी,अनन्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर मुकेश कुमार प्रधनाध्यापक ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को उपरोक्त कार्यक्रम एवम प्रतियोगिता के विषय मे विस्तार से बताया।तथा सभी छात्र/छात्राओं को जनपद में प्रथम आने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में माधुरी वर्मा,आरजू सिंह,चारु जैन समस्त टीचर्स का सहयोग रहा।इस अवसर पर मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, बबली,कान्ति देवी,सविता देवी,निशा देवी आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586