गढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 16 बने व अधबने तमंचे समेत दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 16 बने व अधबने अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश अवैध शस्त्रों को बनाकर ऑन डिमांड सप्लाई करते थे। अवैध तमंचे को वह जनपद हापुड़, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्र में पांच से सात हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। फिलहाल आरोपियों ने किस-किस को तमंचे सप्लाई किए हैं। इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला सेगेवाला निवासी बिलाल पुत्र जमीरूद्दीन और नाजिम कॉलोनी निवासी गुड्डू उर्फ गुलशाद पुत्र रहीशुद्दीन है जिन्हें पुलिस ने स्याना चौपला से स्याना की तरफ अहातानुमा गेट के पास से गिरफ्तार किया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है जो कि डिमांड पर हथियार सप्लाई करते थे और आर्थिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से एक तमंचे को वह पांच से सात हजार रुपए में बेचते थे। आरोपियों ने अमरोहा, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार बेचे हैं। फिलहाल हथियार खरीदने वालों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस दौरान कुल 16 बने व अधबने अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586