कार सवार दबंग व्यक्ति ने खुलेआम हथियार निकालकर महिला को जड़ा थप्पड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर एक अस्पताल के पास बुधवार की सुबह एक कार सवार व्यक्ति ने हाथ में हथियार लेकर ई रिक्शा में सवार एक महिला पर थप्पड़ जड़ दिया जिसका महिला ने विरोध किया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद व्यक्ति ने हथियार को अपनी अंटी में रख लिया। खुलेआम हुई इस दबंगई से कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामला हापुड़ की मेरठ रोड का है जब बुधवार की सुबह एक अस्पताल के पास से स्विफ्ट गाड़ी जा रही थी। बराबर से एक ई रिक्शा गुजर रही थी जिसमें महिलाएं सवार थी. यह महिलाएं मजदूरी करने के लिए जा रही थी। कार और ई-रिक्शा आपस में किसी कारण छू गई जिसके बाद कार सवार आग बबूला हो गया और उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। इसके बाद मजदूर महिलाओं ने इसका विरोध किया तो व्यक्ति गाड़ी से निकला और अपनी अंटी से हथियार निकाला और महिला को जोरदार तमाचा मारा। आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद महिला ने दबंग व्यक्ति की इस हरकत का विरोध किया। सवाल यह खड़ा होता है कि व्यक्ति ने आखिर महिला को इस तरह थप्पड़ क्यों मारा? हथियार निकाल कर वह क्या दिखाना चाह रहा था? इस घटना से लोगों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586