सेवा भारती के सिलाई केंद्र पर बच्चों ने बाबा भोले के भजन पर नृत्य किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती द्वारा संचालित अनुसूइया सेवा सिलाई केंद्र,जगन्नाथपुरी पर तीज उत्सव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को तीज उत्सव मनाया गया। केंद्र पर सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ ने अपने द्वारा सिलाई कर हरे रंग के वस्त्रों को पहनकर भगवान भोलेनाथ के भजन पर नृत्य किया।केन्द्र संचालिका मोनू वर्मा को बालिकाओ को सुन्दर नृत्य तैय्यार कराने पर सम्मानित किया गया।सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल ने कहा कि बालिकाओ मे बहुत प्रतिभा है उसे विकसित करने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि अलका निम ने कहा कि सेवा भारती बहुत सुंदर कार्य कर रही है, बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने मे सिलाई प्रशिक्षण का बहुत महत्व है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586