पुलिस ने तीन वारंटी पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, पिलखुवा व धौलाना पुलिस ने तीन वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी हापुड के गिरधारी नगर का रिंकू,अशोक नगर पिलखुआ का मुन्ना तथा नंदपुर धौलाना का कृष्ण पाल है।आरोपी न्यायालय में तारीख पर हाजिर नही हो रहे थे जिस कारण अदालत से वारंट जारी हुए और पुलिस ने पकड लिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586