हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मोटर स्टैंड पर खसरा संख्या 1511 की भूमि का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार की रात को कुछ कब्जेदारों ने जमीन पर लगभग 18 मीटर की दीवार रातों-रात खड़ी करवा दी। जैसे इसकी जानकारी नगर पालिका के अधिकारियों को मिली तो शुक्रवार को वह जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और टीम ने दीवार को गिरा दिया। इस जमीन का मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय ने पालिका को 30 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
मोटर स्टैंड पर भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट धौलाना ने तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद जमीन से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। आदेश में कब्जेदारों से अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी वसूल करने का आदेश दिया गया था जबकि नगर पालिका को मौके का निरीक्षण कर एस्टीमेट बनाकर कब्जदारों से भू राजस्व के रूप से वसूली करने के आदेश दिए थे। प्रकरण में सोमवार को नगर पालिका ने मकान पर लाल निशान लगा दिए थे। एक कब्जेदार ने जनपद न्यायालय में उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी जिसके बाद जनपद न्यायालय ने 30 अगस्त तक भूमि पर यथावत स्थिति बनाए रखने के निर्देश नगर पालिका को दिए थे। कुछ कब्जेदारों ने गुरुवार की रात को जमीन पर लगभग 18 मीटर दीवार का निर्माण करा दिया था। इसके बाद नगर पालिका ने बुलडोजर की सहायता से दीवार को ध्वस्त कर दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700