बाबूगढ़ सड़क हादसा: उपचार के दौरान एक और कांवड़िये ने तोड़ा दम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बुधवार की देर हुए सड़क हादसे में घायल एक और कांवड़िये ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिससे मरने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के नाम सौरभ पुत्र यशपाल व चिराग पुत्र अनुज है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना निवासी अमित पुत्र विजयपाल ट्रैक्टर लेकर ब्रजघाट जा रहा था। ट्रैक्टर में दो ट्रोलिया लदी थी। एक ट्राली पर डीजे तो दूसरी में सवारियां बैठी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान 20 से ज्यादा कांवडिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसकी वजह से 18 को चोट आई जिनमें से 11 को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, दो को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया, पांच इस दौरान सामान्य रूप से चोटिल हुए जिन्हें सीएचसी से छुट्टी मिल गई। देवनंदिनी में भर्ती 18 वर्षीय सौरभ पुत्र यशपाल निवासी डबाना की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं चिकित्सकों ने चिराग पुत्र अनुज को भी मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे के दौरान घायल हुए साहिल पुत्र रविकांत, रविंद्र पुत्र परमानंद, ब्रजपाल पुत्र राज सिंह, सूर्यपुत्र दिनेश कुमार, सत्येंद्र शर्मा पुत्र गणेश शर्मा, रविंद्र पुत्र वीर सिंह, दानिश पुत्र साबिर, प्रदीप पुत्र विजयपाल, जगत पुत्र धनपाल, लोकेंद्र पुत्र रामनाथ को रेफर किया गया जबकि देवेंद्र पुत्र हेद्दल सिंह, फाजु पुत्र आदित्य, अनुज पुत्र विनोद, राजबहादुर पुत्र अमर सिंह इस दौरान घायल हो गए। वहीं देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती सौरभ की मौत हो गई जबकि सुबोध त्यागी पुत्र एमएल त्यागी का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586