नवोदय प्रवेश परीक्षा पर आन लाइन कार्यशाला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मिशन शिक्षण संवाद और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय आन लाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन शिक्षण संवाद द्वारा संचालित पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान पर प्रकाश डाला गया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र कैसे अधिकतम सफलता प्राप्त कर सकते हैं रहा।कार्यशाला में जवाहर नवोदय विद्यालय में किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं,कैसे तैयारी करें और इन विद्यालयों की क्या विशेषताएं हैं इस पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यशाला में सौ से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर रहीं।कार्यशाला में मुख्य अतिथि खंडशिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी, रचना सिंह, योगेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, देशराज वत्स, सर्वेश कुमार रहे। विषय विशेषज्ञ जयशंकर व पारुल व प्रियम रहीं।
पढ़ाई से प्रतियोगिता की आगामी कार्य योजना के बारे में भी बताया गया कि इसी प्रकार की अन्य कार्यशालाएं भी समय- समय पर आयोजित की जाती रहेंगी ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा सके और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इनमें सफल हो सकें।
कार्यशाला के सफल आयोजन में मिशन शिक्षण संवाद हापुड़ कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिसमें डॉ.रेणु देवी,पारुल प्रियम, शीतल सैनी, नीलम गुप्ता,नीलम चानना,गार्गी भारद्वाज, अंजना माही, सुषमा मलिक,सुनील कुमार व नादिया नक़वी हैं।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586