नगर पालिका हापुड़ का कांवड़ कैम्प राजनीति का हुआ शिकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा प्रस्तावित कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगाया गया, जो राजनीति की भेंट चढ़ गया।
परिषद की बोर्ड बैठक 20 जुलाई-2024 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में एक प्रस्ताव पर भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती व भाजपा सभासदों ने भी मुहर लगा दी थी। प्रस्ताव में चार दिवसीय कांवड़ कैम्प 30 जुलाई से 2 अगस्त-2024 तक की स्वीकृति प्रदान की गई और कैम्प पर 25 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान था। कैम्प में कांवड़ियों के विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जानी थी।
सूत्रों के अनुसार परिषद गांव ट्याला के किसी अपने चेहते को ठेका देना चाहती थी, परंतु चेहते ने कैम्प की व्यवस्थाएं जुटाने में असमर्थता व्यक्त कर दी। नगर पालिका में कार्यरत एक अन्य ठेकेदार ने भी कार्य करने के लिए मना कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने कांवड़ कैम्प आयोजन में घोटाले की आशंका व्यक्त करते हुए शासन से शिकायत कर दी जिस कारण परिषद ने कांवड़ कैम्प खटाई में पड़ गया। बता दें कि परिषद के कैम्प पर 25 लाख रुपए खर्च होना अत्यधिक धनराशि है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586