घायल पक्षियों के इलाज में लापरवाही न बरतें
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय समिति की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समिति के अध्यक्ष विनीत जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे गम्भीर रुप से घायल पक्षी जिसका उपचार हापुड चिकित्सालय पर सम्भव न हो, जल्दी से जल्दी दिल्ली के बडे पक्षी औषधालय पर भेजा जाए,औषधालय पर आने वाले पक्षियो के दाने दवा आदि की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए, स्वस्थ हुए पक्षियो को आकाश मे उडाया जाए।चिकित्सक द्वारा घायल पक्षी के इलाज मे किसी भी प्रकार की कोताई न बरती जाए। पक्षी औषधालय समिति के पदाधिकारी समय समय पर औषधालय आकर व्यवस्थाओ का जायजा लेते रहे।बैठक मे पक्षी औषधालय समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, शुभम जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, अंकेक्षक डाoअनिल जैन, तुषार जैन, हिमांशु जैन आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700