हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लार्सन एंड टूब्रो के स्याना (ज़ि० बुलंदशहर) परिसर में मंगलवार को देव नन्दिनी हॉस्पिटल, हापुड़ द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कंपनी के 256 कर्मचारियों की चिकित्सा जांच की गई तथा 35 व्यक्तियों का पल्मोनरी फंक्शन टैस्ट किया गया | जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क औषधि वितरण भी किया गया |
देव नन्दिनी हॉस्पिटल, हापुड़ द्वारा समाज सेवा और नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन और निशुल्क औषधि वितरण किया जाता है |
निर्माण प्रभाग एल एंड टी के व्यापार का एक बड़ा हिस्सा है। इस समय एल एंड टी भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनियों में से एक है जो कि क्षेत्र में “गंगा एक्सप्रेसवे” के निर्माण में संलग्न है |
चिकित्सा कैम्प में डा० सरीस चौधरी, लैब तकनीशियन कुसुम सिरोही, माम चन्द, अन्य तकनीकी स्टाफ हिमांशु, मुनेन्द्र कुमार तथा मुसाहिद चौधरी, दीपक चौधरी एवं दुष्यंत त्यागी आदि उपस्थित रहे |
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700