हापुड़ में शराब की दुकानों को तिरपाल से ढका
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले शराब के ठेकों को तिरपाल आदि के सहयोग से ढका गया है। शासन के निर्देश पर शराब के ठेकों को ढका गया है। किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे इसके चलते ठेकों को ढका गया है।
कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों के आगे बड़े-बड़े पर्दे तिरपाल लगाए गए हैं। कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। बम भोले के उद्घोष के साथ श्रद्धालु इन मार्गों से गुजर रहे हैं। ऐसे में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों के आगे पर्दा लगाकर उन्हें ढका गया है जिससे कांवड़ियों की भावनाएं आहत न हो।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700