हापुड़ के चारों ओर स्वागत द्वारों का निर्माण कैसे होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नगर के चारों ओर सीमा पर स्वागत द्वारों के निर्माण कराने का निर्णय लिया, परंतु फिलहाल यह निर्णय पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। परिषद मेरठ रोड, दिल्ली रोड, मोदीनगर रोड, गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड सीमा पर स्वागत द्वार बनाने की इच्छुक है, परंतु अनेक अड़चनों के कारण यह सम्भव दिखाई नहीं दे रहा है।
फिलहाल सड़कों के चौड़ीकरण का अभियान चल रहा है, ताकि यातायात सुगम बना रहे। स्वागत द्वार निर्माण से पहले एनएचएआई, पी डब्लू डी तथा एचपी डीए आदि संस्थाओं से नो ओबजेक्शन सर्टीफिकेट लेना अनिवार्य है, जो असम्भव सा दिखाई दे रहा है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586