हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर स्थित बीके एकेडमी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ धारा 115 (2) में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल बीके अकैडमी के शिक्षक रामासरे शर्मा पर आरोप है कि उसने एक छात्र की पिटाई कर उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिसके चलते छात्र के पैर में गंभीर चोट आई है और वह दर्द से करहा रहा है। बाबूगढ़ छावनी निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि बछलौता रोड स्थित बी के एकेडमी स्कूल में उसका बेटा नीटू शर्मा कक्षा सात का छात्र है। मामला 19 जुलाई का है जब उसका बेटा स्कूल गया था तभी राम आसरे शर्मा ने उसके बेटे की पिटाई कर उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिसके बाद स्कूल के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं स्कूल प्रबंधक राजेंद्र शर्मा का कहना है कि पिटाई कर धक्का देने का आरोप गलत है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327