बाबूगढ़: नगर पंचायत के दावों पर बारिश ने फेरा पानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हुई कुछ देर की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ की डिपो रोड, पाइप फैक्ट्री रोड, बाबूगढ़ छावनी आदि इलाकों में जलभराव हो गया जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान व्यापारियों को काफी ज्यादा परेशानी हुई जिनकी दुकान के आसपास पानी भर गया। बाजार में पानी भरने की वजह से लोगों ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं।
कुछ देर की बारिश ने नगर पंचायत बाबूगढ़ की कार्यशाली की पोल खोल कर रख दी। नालों की सफाई का दावा करने वाले चेयरमैन व अधिकारियों की पोल पट्टी खोल कर रख दी। सफाई के नाम पर खर्च किए गए रुपयों पर पानी फिर गया। दावे और वादे किस कदर खोखले हैं यह बारिश ने साबित कर दिया। यदि नाली नालों की समय-समय पर सफाई होती रहती तो शायद यह तस्वीर देखने का ना मिलती। बारिश के दौरान बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव होने की वजह से लोगों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों को जी भर कर कोसा और कहा कि यह आम तस्वीर हो चुकी है लेकिन संबंधित इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। यदि समय पर नालों की सफाई की जाती तो शायद यह तस्वीर ना पनपती।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586