Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़: कोटला सादात में पिटाई का सीसीटीवी आया सामने

हापुड़: कोटला सादात में पिटाई का सीसीटीवी आया सामने










हापुड़: कोटला सादात में पिटाई का सीसीटीवी आया सामने

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रविवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास कुर्सी पर बैठे एक युवक पर मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद मामला काबू में आया। इस घटना के दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि मामला रविवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास का है। जब एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ था। तभी एक व्यक्ति ने उसपर हमला कर दिया जिसका लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जा रहा है क्रिकेट खेलने को लेकर यह विवाद हुआ। इस दौरान पत्थर भी चले। पथराव के दौरान इसरार और इमरान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!