हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव समाना में लोन की किस्त लेने गए कर्मचारियों को कुछ लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गजरौला के मोहल्ला शिवपुरी निवासी अमन पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी सीड्स फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे अपने साथी वीरेंद्र, मेजर, अमित चौरसिया, दिनेश कुमार, दीपक के साथ गांव समाना में किस्त लेने के लिए गया था। गांव निवासी मोनू पुत्र जगदीश से जब लोन की छह किस्तों का पैसा मांगा तो आनाकानी करने लगा। इस दौरान मोनू ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया। इसी बीच उसके चाचा नित्तर, पड़ोसी सुमित और अन्य लोग आ गए और हमला कर दिया और किश्त लेने गए कर्मचारियों को जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586