सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, समधन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के गांव लाखन के निकट मंगलवार की दोपहर हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मृतक की समधन घायल हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मृतक के बेटे नासिर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गांव सलाई निवासी शौकीन अपनी समधन इसरत निवासी शाहजहांपुर के साथ बाइक पर सलाई से दादरी एनटीपीसी जा रहे थे कि गांव लाखन के निकट एक छोटे हाथी ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण शौकीन व इसरत घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शौकीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसरत की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने शौकीन का शव पोस्टमार्टम हेत भेज दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700