हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। ऐसे में श्रद्धालु दूर-दूर से आए और यात्रा में शामिल हुए। वहीं यात्रा में शामिल एक महिला की अज्ञात झपटमार ने सोने की चेन झपट ली और मौका देखकर फरार हो गया। इस दौरान महिला ने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीता पत्नी राजू निवासी कलेक्टर गंज हापुड़ ने बताया कि वह रविवार को जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल हुई थी। वह चंडी रोड पर खड़ी थी और अपने बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने गई तो एक व्यक्ति आया और पीछे से उसने महिला की चेन छीन ली। इस दौरान महिला ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया, शोर मचाया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में झपटमार की हरकत कई सवाल खड़े करती है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586