Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जगन्नाथ जी की रथ यात्रा से पहले जारी किए दिशा-निर्देश

जगन्नाथ जी की रथ यात्रा से पहले जारी किए दिशा-निर्देश








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाथरस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में रविवार को हापुड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम से निकालने की तैयारी चल रही है। यात्रा से पहले हापुड़ के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण मिश्रा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने समिति के साथ शनिवार को हापुड़ कोतवाली परिसर में एक बैठक की जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने अपील की है कि जगन्नाथ रथ यात्रा में बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ता है। ऐसे में बुजुर्ग व बच्चे यात्रा में शामिल होने से बचें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में दुकानदारों व स्टॉल लगाने वालों से अपील की गई है कि वह सड़क पर स्टाल ना लगाए। प्रसाद वितरित करने वालों से भी नियमों का पालन कर प्रसाद वितरित करने के निर्देशित दिए गए हैं। समिति ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!