चोरी की बिजली से चल रहा था चार्जिंग स्टेशन, 17 घरों में भी बिजली चोरी मिली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम हापुड़ की टीम ने शुक्रवार को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर छापा मारा जहां चोरी की बिजली से ई रिक्शा चार्जिंग होती मिली जिसके बाद ऊर्जा निगम की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि हापुड़ के फूलगढ़ी में बिजली की चोरी से ई-रिक्शाओं को चार्ज किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है। मीटर की डिस्प्ले फूंककर चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। इसके साथ ही 17 घरों में कटिया डालकर बिजली की चोरी भी मिली जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ऊर्जा निगम की टीम ने बुलंदशहर रोड पर छापामार कार्रवाई की और इस दौरान उसने बिजली चोरी को पकड़ा। एसडीओ देवेंद्र कुमार टीम के साथ फूलगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने चार्जिंग स्टेशन में लगभग 15 ई रिक्शाओं को चार्ज होते हुए पकड़ा। स्वीकृत भार चार किलोवाट का था और मीटर की जांच की तो वह नो डिस्प्ले था। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बिजली चोरों के खिलाफ भी शिकंजा कसा। ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का कनेक्शन तैयब पुत्र जहीर के नाम से था। विभाग ने रियाजपुरा में मेहर आलम व मोहम्मद सैफी, कोटला मेवतियान में इमराल, फिरोज, मारूफ, आसु, अमजद, अख्तर, फरमान, रहमू, फूलगढ़ी में मोहम्मद उमर, आस मोहम्मद, लोकेश, भोलू, पिंटू व इंद्रगढ़ी में सन्नी तथा महताबगढ़ी में कृष्ण के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586