हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के उपेड़ा फ्लाईओवर के पास बस में यात्रा कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते उसने दम तोड़ दिया। यात्री दिल्ली जा रहा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव अपने साथ ले गए। मुरादाबाद के भीखनपुर छजलैट के रहने वाले 60 वर्षीय बप्पू किसी काम से बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। गर्मी के कारण रास्ते में तबीयत खराब होने पर परिजनों ने बस को रुकवाया और बस से उतरा। इसके बाद कुचेसर चौपला स्थित चिकित्सक के यहां पहुंचे तो उनकी मौत हो गई। संभावना है कि गर्मी के कारण उन्होंने दम तोड़ा है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए स…
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132




























